पालमपुर: पालमपुर विधायक आशीष बुटेल ने लाहला द्राटी क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर समस्याएं सुनीं
मंगलवार को पालमपुर विधायक आशीष बटेल ने लाहला द्राटी क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना उन्होंने बताया पालमपुर से धर्मशाला वाया परोर लाहला बस सेवा को कम आमद के कारण बंद कर दिया गया था।इस बस से बहुत से कॉलेज छात्र जाते थे जिनके एचआरटीसी के पास बने हैं।उन्हें अब कॉलेज जाने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।