दमयंती नगर: देहात थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी और नकबजनी करने वाले शातिर गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
दमोह देहात थाना पुलिस के लिए चोरी नकबजनी के 5 शातिर चोर गिरोह के अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। मामले में आज बुधवार शाम 6 बजे जबलपुर नाका चौकी में सीएसपी एच आर पांडे ने देहात थाना प्रभारी रचना मिश्रा, जबलपुर नाका चौकी प्रभारी प्रसिता कुर्मी के साथ खुलासा कर मीडिया को जानकारी दी। करीब 6 लाख रुपए कीमती चोरी की सामग्री बरामद की।