जांजगीर चांपा के मुलमुला पुलिस ने शराब पीने का साधन उपलब्ध कराने वाले आरोपी को नरियरा गांव से गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के तहत कार्रवाई की है। दरअसल, पुलिस टीम देहात भ्रमण पर रवाना हुई थी. इसी दौरान सूचना मिली कि नरियरा गांव में मंटू दिनकर, अन्य लोगों को शराब पीने का साधन उपलब्ध करा रहा है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी।