हैदरगढ़: हैदरगढ़ के सरस्वती शिशु मन्दिर की कक्षा 10वीं की होनहार छात्रा लक्ष्मी सोनी को बनाया गया 1 दिन का प्रभारी कोतवाली
थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर, कस्बा हैदरगढ़ की 10वीं कक्षा की होनहार छात्रा लक्ष्मी सोनी को बुधवार करीब 2 बजे एक दिन के लिए प्रभारी कोतवाली बनाया गया तथा छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। साथ ही चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं, मिशन शक्ति केन्द्र, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, महिला सम्बन्धी अपराधों आदि की जानकारी दी