नवाबगंज: चकचेरा गाँव में गाय सीएनजी वेस्ट में फँसी, पुलिस और ग्रामीणों ने किया बचाव
बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के चकचेरा गाँव में एक गाय सीएनजी वेस्ट में फँस गई, जिसे पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। गाँव निवासी विकास की गाय अचानक गाँव के पास पड़े सीएनजी वेस्ट में गिर गई। गाय के फँसते ही आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।