परबत्ता: इंटर स्कूल बैसा मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता, खगड़िया ने सहरसा को हराकर जीता कप
परबत्ता प्रखंड के इंटर स्कूल बैसा के मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल रोमांचक मुकाबले में रविवार की शाम पांच बजे तक को खगड़िया ने सहरसा को एक गोल से हराकर कप पर कब्ज़ा जमाया। हालांकि फाइनल मुकाबला बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा। खेल के मध्य तक दोनों खिलारियों में से किसी ने भी एक दूसरे के विरुद्ध गोल नहीं कर सका। मध्य के बाद खगड़िया की टीम ने सहरसा के टीम