किशनी: गांव नवलपुर फुलैईया में गृह क्लेश के चलते मानसिक बीमार महिला ने फंदा लगाकर दी जान, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा
थाना क्षेत्र के गाँव नवलपुर फुलईया मे ग्रह कलेश और मानसिक रुप बीमार महिला ने शौचालय मे जाकर साडी से फन्दा लगाकर दी जान। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के बयान दर्जकर फोरेंसिक टीम को सूचना दे दी।बाद में शव को पीएम के लिए भेज दिया।नवलपुर फुलैया निवासी अजय की पत्नी शालू कुछ दिनो से मानसिक रुप से बीमार चल रही थी गुरुवार को आये भाई को तिलक किया। भाई के...........