खंडवा नगर: खंडवा में “चहकती बेटियाँ, महकता भारत” का भव्य आयोजन, 148 किशोरियों ने आत्मनिर्भर बनने का लिया संकल्प
खंडवा के कल्याणगंज स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सेवा भारती किशोरी विकास प्रकल्प के अंतर्गत “चहकती बेटियाँ, महकता भारत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में जिले की विभिन्न बस्तियों से 148 किशोर बालिकाएं एवं 46 मातृशक्ति शामिल हुईं। कार्यक्रम का उद्देश्य चयनित बस्तियों की किशोरियों और माताओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना, रविवार सुबह 11:00 बजे