अकलतरा: अकलतरा में बाइक की ठोकर से स्कूटी चालक की हुई मौत, बाइक चालक के खिलाफ दर्ज हुआ जुर्म
पुलिस के मुताबिक, कटनई गांव का सुकालू राम गन्धर्व, स्कूटी में सवार होकर दूध बेचने जा रहा था. तभी तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दिया था। इससे गंभीर रूप से घायल सुकालू राम गंधर्व को इलाज के लिए अकलतरा अस्पताल से रायपुर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान घायल सुकालू राम गंधर्व की मौत हो गई।