पटेरा: सोजना में ग्राम कोटवार के साथ मारपीट, घायल अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की
Patera, Damoh | Oct 21, 2025 पटेरा ब्लॉक के सोजना गांव में ग्राम कोटवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है,घायल संदीप पिता डुमना अठ्या उम्र 30 वर्ष ने मंगलवार दोपहर 2 बजे करीब हटा थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई ,जहां से घायल को इलाज मुलाइजे के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया घायल कोटवार का आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाले सुनील ने उसके साथ मारपीट कर दी पुलिस ने मामला दर्ज किया।