थाना गभाना क्षेत्र के गांव भरतरी निवासी जयंत कुमार पुत्र धीरज सिंह गांव में ही सैलून की दुकान चलाते थे। बुधवार की सुबह गृह कलेश के चलते उन्होंने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ने पर परिजन ने उन्हें आनन-फानन में उपचार को अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गुरुवार की सुबह उनकी उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।