कराहल: कराहल में दो दिवसीय लोकोत्सव का शुभारम्भ, पहले दिन लोकनृत्य के साथ रास नृत्य हुआ
श्योपुर। कलेक्टर अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल पर शनिवार को रात्रि 09 बजे से दो दिवसीय लोकोत्सव का रंगारंग शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर पारम्परिक नृत्य के साथ ही रास नृत्य का भी आयोजन किया गया।