जिला मुख्यालय में स्थित जिला न्यायालय परिसर में शनिवार की दोपहर 1 बजे लगभग नेशनल लोक अदालत आयोजित हुई। जहां पर आपसी समझौते के साथ विभिन्न प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। इस दौरान चेक बाउंस, श्रम संबंधी वाद, विद्युत एवं जलकर से संबंधित मामले तथा सभी प्रकार के शमनी प्रकृति के आपराधिक मामलों का निस्तारण अंतिम रूप से किया जा रहा है।