इचाक: शर्मा मांझी का शहादत दिवस 12 नवंबर को मनाने का निर्णय लिया गया
शर्मा मांझी का शहादत दिवस 12 नवंबर को मनाने का लिया गया निर्णय क्षेत्र के विस्थापित नेता शर्मा मांझी का शहादत दिवस 12 नवंबर को मनाया जायेगा. इसे लेकर गिद्धि के विस्थापित कार्यालय में तैयारी चल रही है. विस्थापित नेता दसई मांझी ने बताया कि स्व शर्मा मांझी की कमी आज भी महसूस होती है. उनके नेतृत्व में क्षेत्र के विस्थापितों का रोजी-रोटी का साधन मिला।