मांट: डीएम और एसएसपी ने बंसीवट, भांडीरवन का हाल जाना, संतों और सेवायतों से की वार्ता
Mat, Mathura | Nov 2, 2025 जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार रविवार दोपहर तीन बजे बंसीवट के श्रीदामा मंदिर पहुँचे,और बंसीवट पीठाधिश्वर व महामंडलेश्वर जय राम दास महाराज से बंसीवट के हालात की जानकारी की, जयराम दास महाराज ने अधिकारियों को बताया कि यहाँ चारों ओर गंदगी बनी रहती है।इसके बाद दोनों आला अधिकारी राधा कृष्ण की विवाह स्थली के रूप में प्रचलित भांडीरवन पहुँचे।