गुमला: गुमला में आवारा कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में 28 लोगों को काटा
Gumla, Gumla | Nov 8, 2025 शहर में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि शहर की हर गली-मोहल्ले में कुत्तों के झुंड खुलेआम घूम रहे हैं। कई कुत्तों में पागलपन जैसे लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं, जो राहगीरों पर अचानक हमला कर दे रहे हैं। शनिवार को स्थिति और भयावह हो गई। जब शहर और आसपास के गांवों में कुल 28 लोगों को पागल कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया।