सतबरवा: उपायुक्त ने सतबरवा के तुम्बागाड़ा एवं चेतमा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, बच्चों से कई मुद्दों पर बात की
उपायुक्त समीरा एस ने गुरुवार दोपहर 3 बजे तक सतबरवा के तुम्बागाड़ा एवं चेतमा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने उपस्थिति रजिस्टर से बच्चों का मिलान किया। इसके अलावे कितने बच्चों का खाना बनाया जा रहा है इसकी जानकारी ली। वहीं बच्चों के वजन मापने के यंत्र क्रियाशील है कि नहीं से संबंधित जानकरी ली।