बड़ौदा: बड़ौदा में नरेश मीणा का जोरदार स्वागत, अंता उपचुनाव लड़ने का किया ऐलान
बड़ौदा। मंगलवार की शाम 7 बजे राजस्थान के युवा नेता नरेश मीणा बड़ौदा कस्बे पहुंचे, जहां उनके समर्थकों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित नुक्कड़ सभा में मीणा ने समर्थकों का आभार जताते हुए कहा, "मैं इस स्वागत के प्रति हमेशा आभारी रहूंगा। मैंने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है और आगे भी उठाता रहूंगा।