खानपुर: खानपुर CBEO सियाराम नागर ने क्षेत्र के रतनपुरा, बहड़ावदा, पिपलाज गाँव के राजकीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
खानपुर CBEO सियाराम नागर ने आज बुधवार को दोपहर 3:30 के लगभग क्षेत्र के रतनपुरा बहड़ावदा पिपलाज गाँव के राजकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। बच्चों द्वारा जोड़ घटा हुआ गुना जैसी गणितीय क्रिया करने पर उन्हें नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी विद्यालयों में पोषाहार भी गुणवत्तापूर्ण पाया गया ।