बड़ौदा: बड़ौदा पुलिस और ब्रह्याकुमारी संस्थान ने नशामुक्ति को लेकर निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक
श्योपुर। जिले के बडौदा कस्बे में आज गुरूवार को शाम 04 बजे बडौदा पुलिस एवं ब्रह्याकुमारी संस्थान द्वारा नशामुक्ति जागरूकता को लेकर एक रेली का आयोजन किया गया। पुलिस थाना बडौदा से प्रारम्भ हुई नशामुक्ति की रेली को टीआई सत्यम सिंह गूर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।