कैराना: कैराना नगरपालिका के एक सभासद पर हमलावरों ने किया हत्या का प्रयास, पुलिस से कार्रवाई की मांग
कैराना नगरपालिका के वार्ड नंबर—5 के सभासद राशिद बागवान मोहल्ला दरबारखुर्द के निकट स्थित अपने खेत पर गए थे। आरोप है कि वहां पीछे से चार से पांच अज्ञात हमलावरों ने उन पर रस्सी डालकर गला दबाने का प्रयास किया, जिसमें उनके गले पर चोट लगी। डर के मारे वे भाग निकले, जिस पर उनकी जान बच सकी।