बारां: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बारां की फुटबॉल टीम कोटा रोड से कोटा के लिए रवाना हुई
Baran, Baran | Sep 28, 2025 69वीं राज्य स्तरीय 17 वर्षीय छात्र फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बारां से 18 खिलाड़ियों का दल रविवार को बारां से कोटा के लिए सेंट पॉल स्कूल से रवाना हुआ। इस टीम का प्रभारी गौरव पिपलानी व प्रशिक्षक अमित मदान को नियुक्त किया गया है।