पंजाबी बाग: रणहौला पुलिस ने चंचल पार्क से दो स्नैचरों को किया गिरफ्तार, चाकू के बल पर करते थे वारदात
आउटर जिला के डीसीपी सचिन शर्मा ने सोमवार शाम 6:00 बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तम नगर निवासी 31 वर्षीय भारत और बापरौला निवासी 31 वर्षीय सोनू के तौर पर हुई है दोनों उत्तम नगर और रणहौला इलाके की घोषित बदमाश है