बाराबंकी पुलिस ने 2 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 77 किलो 610 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों में उस्मान पुत्र मो0 खलील निवासी ग्राम बंजारन पुरवा कस्बा, थाना जैदपुर बाराबंकी और फिरोज पुत्र स्व0 मो0 हलीम निवासी पल्हरी थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी शामिल हैं। ये दोनों अवैध पोस्ता छिलका की तस्करी में शामिल थे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 वाहनों को भी बरामद किया है, जिनके नंबर हैं - UP 32 DK 7680 और UP 32 FJ 7269। अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह और अन्य अधिकारी शामिल थे। वांछित अभियुक्त चांदबाबू और सलमान की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। 👍