गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लाइन नंबर-10 में गुरुद्वारा के सामने स्थित सरबजीत उर्फ शेरू के घर पर लगभग 25–30 युवकों ने धावा बोलकर जमकर तोड़फोड़ की। घटना में सरबजीत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को 8:00बजे बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक चलाने से मना करने पर विवाद हुआ।