बिलग्राम: म्योरा मोड़ के पास नीलगाय से टकराई बाइक, बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल, CHC में भर्ती
Bilgram, Hardoi | Sep 15, 2025 बिलग्राम थाना क्षेत्र के बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर म्योरा मोड़ के पास नीलगाय से टकराई बाइक,बाइक सवार मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें CHC में भर्ती कराया गया है जानकारी के अनुसार मल्लावां थाना क्षेत्र के बाबटमऊ गांव निवासी महताब अपनी मां सलोनी के साथ बाइक पर सवार होकर कुतुवापुर अपनी बेटी के यहां से वापस अपने घर जा रहे थे तभी हादसा हो गया।