रामगढ़ /,जामा विस के झामुमो विधायक डॉ लुईस मरांडी बुधवार 2,00 पीएम को रामगढ़ के महुबना ठाडी तथा बासदुमा के बलियाखोडा में शोक संतृप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी तथा हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।यहां बता दें कि विधायक डॉ लुईस मरांडी महुबना में झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता पलटु दास तथा बासदुमा बलियाखोडा में मसीलाल किस्कू के घर पहुंची।