तिल्दा: गांजे के एक पुराने प्रकरण में तिल्दा निवासी आरोपी को 7 वर्ष आश्रम कारावास और ₹75 हजार के अर्थदंड से किया गया दंडित
Tilda, Raipur | Jan 17, 2026 पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 26, 6, 2021 को वार्ड 17 तिल्दा निवासी शमशेर अंसारी 42 वर्ष को उसके घर में 14 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार किया गया था आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था प्रकरण में न्यायाधीश श्रीमती किरण थाईवत के न्यायालय में आरोपी को 7 वर्ष सश्रम कारावास व 75 हजार रु से दंडित किया गया