गुना के म्याना सरकारी अस्पताल से 2 नवंबर को मरीज जगदीश ओझा को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर किया था। भदौरा पर एंबुलेंस पंचर हो गई स्टेपनी नही थी, दूसरी एंबुलेंस के इंतजार में मरीज की मौत हो गई। घटना में लापरवाही पर 4 नवंबर को कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर आशीष यादव और एंबुलेंस ड्राइवर को निलंबित कर जांच जारी है।