गरोठ: गरोठ तहसील में अवैध लकड़ी तस्करी जारी, विभागों की मिलीभगत पर उठे सवाल
तहसील में बीते तीन दिनों से अवैध लकड़ी तस्करी का धंधा खुलेआम चल रहा है। रात के अंधेरे में बाबुल और घोड़ा लिम के पेड़ों की कटाई कर उनकी लकड़ी मध्य प्रदेश से राजस्थान सीमा पार कराई जा रही है। सूत्रों के अनुसार इस गोरखधंधे में राजस्थान के दौसा जिले के कुछ बड़े व्यापारी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सक्रिय हैं।