दुधि: फिलीपींस यात्रा के लिए म्योरपुर की सोनी का चयन, 'एजुकेट द गर्ल' परियोजना की कार्यकर्ता को मिला अवसर
बनवासी सेवा आश्रम की कार्यकर्ता सोनी पूजा का फिलीपींस में होने वाली एक सप्ताह की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक यात्रा के लिए चयन किया गया है। वह आश्रम के शिक्षक दिवाकर शर्मा 'गुरुजी' की बेटी हैं। उनके चयन से आश्रम परिवार में खुशी का माहौल है।सोनी पूजा पिछले सात वर्षों से "एजुकेट द गर्ल" परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए ल