चास: बोकारो सेक्टर 4 में झुग्गी-झोंपड़ी वासी महासंघ और अन्य दुकानदार संघों की हुई बैठक
Chas, Bokaro | Nov 30, 2025 झुग्गी-झोंपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ और अन्य सहयोगी दुकानदार संघों की ओर से सोमवार एक दिसंबर को बोकारो इस्पात नगर सेवा भवन के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए रविवार को मजदूर मैदान में महासंघ पदाधिकारियों की तैयारी बैठक रखी गयी। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के संरक्षक कुमार राकेश ने की।