जलेसर: गांव नगला पृथ्वी में खरीदे हुए खेत में फसल नहीं करने दे रहे लोग, पीड़ित दंपति ने एसडीएम जलेसर से की शिकायत
Jalesar, Etah | Nov 11, 2025 जनपद एटा की तहसील जलेसर क्षेत्र के गांव नगला पृथ्वी के रहने वाली महिला लता पत्नी ज्ञान प्रकाश अपने पति के साथ मंगलवार दोपहर शिकायत लेकर पहुंचे जहां जानकारी करने पर उसके पति ने बताया पूर्व में उसके द्वारा खेत खरीदा गया इस पर गांव के ही नामजद लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है जब वह फसल बोने के लिए खेतों की तरफ गया, खेत पर कब्जा नहीं करने दे रहे हैं।