कर्वी: जिलाधिकारी चित्रकूट ने दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र काली घाटी का निरीक्षण किया, ठेकेदार को दिए दिशा निर्देश
D M पुलकित गर्ग ने शुक्रवार दोपहर1 बजे SDM मानिकपुर जसीम अहमद के साथ ब्लैक स्पॉट120 काली पहाड़ी पर सड़क सुरक्षात्मक कार्य का निरीक्षण करने पहुचे। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड-1, लो०नि०वि०चित्रकूट के अवर अभियन्ता मौके पर उपस्थित रहे,उन्होंने अवगत कराया कि IIT BHU द्वारा 2019 के चिन्हित ब्लैक स्पॉट की रोड सेफ्टी ऑडिट के मानक पर होना है।