दौसा: कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद्य बीज बाजार में हड़कंप, कई व्यापारी फर्म छोड़कर भागे, 16 फर्मों के लाइसेंस हुए निलंबित
Dausa, Dausa | Oct 15, 2025 दौसा में खाद वितरण में अनियमितताओं पर बड़ा एक्शन हुवा है उक्त मामले मे 16 खाद बीज विक्रेता फर्मों के उर्वरक लाइसेंस निलंबित किये गये है, कृषि आयुक्तालय की टीम के निरीक्षण के बाद यह कार्यवाही की गई है इस दौरान कई फर्म संचालक भाग गये थे फर्म लॉक कर के और टीम के बुलाने पर भी कारोबारी नहीं आये, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीना ने ये आदेश जारी किये है।