फरसगांव में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्योतिर्मय प्रभावती के द्वारा किया गया।जिसके बाद फरसगांव क्षेत्र के केंद्रों में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को प्लस पोलियो की दो बूंद खुराक के रूप में लिखाया गया।फरसगांव क्षेत्र के 143 केंद्रों में 11046 बच्चो को पोलियो दवा पिलाया गया।