मिर्ज़ापुर: विंध्याचल थाना क्षेत्र के काली खो में कुएं में अधेड़ का शव मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पुलिस ने की पहचान
विंध्याचल थाना क्षेत्र के काली खो पहाड़ी के क्षतिग्रस्त कुएं में बुधवार की शाम 5:00 बजे अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया प्रयागराज जिले के लोहगरा गांव निवासी मृतक अंतू नाथ विगत कई वर्षों से काली खो बड़े बगीचे के पास निवास कर रहा था। मदारी बनकर जीवन यापन करता था कई दिनों से अपने डेरे से गायब था मृतक के भाई महेश नाथ ने भाई की पहचान की पुलिस शव को पीएम भेजा।