जांजगीर: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती जिला मुख्यालय में मनाई गई
आज शुक्रवार की दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय में स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदम कद प्रतिमा पर कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप सहित कांग्रेसी नेताओं ने उनके 150 वीं जयंती पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए याद किया गया। वक्ताओं का कहना है कि भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत को जोड़ने का काम किया था सभी रियासतों को एक साथ ।