चचाई थाना क्षेत्र की डी कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फरियादी नरेंद्र कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने अजीत विश्वकर्मा, मोनू बर्मन और सलीम खान को गिरफ्तार किया।