हुज़ूर: भोपाल: बगदोरा गौशाला में गड्ढे में डूबने से 5 साल की बच्ची की मौत
Huzur, Bhopal | Sep 15, 2025 भोपाल के बगदोरा स्थित एक गौशाला में 5 साल की मासूम बच्ची आयुषी उर्फ बिन्नी की डूबने से मौत हो गई। आयुषी अपने 8 साल के भाई कृष्णा के साथ खेल रही थी। अचानक वह गोबर और बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। पिता मुकेश मालवीय ने बेटी को बाहर निकालकर निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया|