मीरगंज: डीबीओएल शुगर मिल नवंबर के पहले सप्ताह में होगी शुरू, यूनिट हेड ने दी जानकारी, किसानों को समय पर मिलेगा भुगतान
मीरगंज धामपुर शुगर मिल में इस साल गन्ने की पेराई नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है मिल परिसर में बायलर पूजन पहले ही कर लिया गया है और पेराई सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं डीडीओएल मीरगंज के यूनिट हेड सरबजीत सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया