भाटपार रानी: भागलपुर में 11 दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिला, जांच में जुटी पुलिस
भागलपुर के रहने वाले 35 वर्षीय युवक मंगरु उर्फ फखरुद्दीन का शव शनिवार की शाम 4:00 बजे भागलपुर में ही एक कुएं में मिला। जो बीते 30 अक्टूबर से घर से निकला था। उसके बाद लापता हो गया था। परिजनों ने मईल थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मोर्चरी भेजा और जांच में जुट गई।