अशोक नगर: पुलिस ने 308 क्विंटल चना से भरा ट्रक लेकर भागे दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, चना समेत दो ट्रक ज़ब्त
अशोकनगर शहर के एक व्यापारी का 308 क्विंटल चना लेकर फरार हुए चालक व क्लीनर को पुलिस ने पकड़ लिया है। साथ ही जो चना से भरा हुआ ट्रक लेकर लेकर भागे से उसे भी बरामद कर लिया हैं। साथ ही एक दूसरा ट्रक भी मिला है जिसमें यह चना रास्ते में भी लोड किया गया था। पुलिस ने करीब 80 लाख रुपये मूल्य का चोरी हुआ माल भी बरामद कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने कई घंटे पीछा कर पकड़े।