मुरैना नगर: देव उठानी एकादशी पर शहर में गन्ने लेकर पहुंचे किसान, पिछले साल की अपेक्षा इस बार गन्नों के दाम दोगुने
देव उठानी एकादशी को लेकर शहर में जबरदस्त रौनक देखने को मिली है,बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ उम्र पड़ी है जगह-जगह गन्नों की खरीदारी के लिए किसानों के द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉलियां लेकर शहर में लाई गई है ,बता दें कि देव उठानी एकादशी के अवसर पर शहर के मंदिर और घरों पर विशेष पूजा अर्चना शनिवार को की जाएगी। इस बार मौसम और फसल दोनों के असर से गन्ना महंगा हुआ है।