फतुहा: फतुहा स्टेशन पर दो हिस्सों में बंटी श्रमजीवी एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला
Fatwah, Patna | Sep 15, 2025 फतुहा स्टेशन पर दो हिस्से में श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन कपलिंग टूटने के कारण बट गया है। ऐसा होने से चलते इंजन आगे बढ़ गया जबकि पीछे के डिब्बे स्टेशन पर ही रह गया है। कपलिंग टूटने के कारण डब्बे में जोरदार झटका लगा जिससे यात्रियों में अपरा तफरी मच गई है। रेल कर्मियों ने आधा घंटा मशक्कत के बाद कपलिंग को ठीक कर करीव 9 बजे ट्रेन को गंतव्य कि ओर रवाना कर दिया है।