नैनपुर: नगर के बायपास मार्ग पर क्षत-विक्षिप्त गोवंश मिली, पुलिस कर रही है कार्रवाई
Nainpur, Mandla | Nov 26, 2025 नगर के बायपास मार्ग के किनारे क्षत विक्षत स्थिति में गोवंश के मिलने की सूचना बुधवार 12 दिन पर पुलिस को मिली। सूचना पर थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए खुद मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की, एवम बचे हुए गौवंश को विधिवत दफनाया गया। जानकारी मिली कि एक गांव उसके मृत्यु होने पर चौधरी समाज द्वारा यहां पर लाकर मांस निकल गया। पुलिस कार्यवा