ताखा: ऊसराहार में समिति पर खाद की बोरियों में गड़बड़ी को लेकर हंगामा, किसान परेशान
Takha, Etawah | Oct 26, 2025 *ऊसराहार में समिति पर खाद की बोरियों में गड़बड़ी को लेकर हंगामा, किसान परेशान* आपको बताते चले फसल के लिए इन दिनों खाद की जरूरत है लेकिन खाद नहीं मिल रही है, जिसके कारण किसान परेशान हैं। हालत यह है कि कहीं खाद का वितरण नहीं किया जा रहा है तो कहीं सरकारी समितियों पर ताले बंद हैं। किसान वहां जाते हैं तो मायूस होकर वापस आ जाते है।