नारायणपुर: कस्तुरमेटा में बिना अनुमति धान खरीदते पकड़ा गया व्यापारी, खाद्य विभाग की होगी सख्त कार्रवाई
शनिवार को दोपहर 2:00 बजे जिला प्रशासन ने दी जानकारी, अवैध धान खरीदी पर खाद्य विभाग की सख्त कार्रवाई कस्तुरमेटा में बिना अनुमति धान खरीदते पकड़ा गया व्यापारी नारायणपुर मे 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी से पहले खाद्य विभाग सक्रिय हो गया है। सहायक खाद्य अधिकारी योगेश मिश्रा ने निरीक्षण में व्यापारी सुरेश मरकाम को बिना अनुज्ञप्ति धान खरीदते पकड़ा।