कुम्भराज: कोलूखेड़ी ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक की शिकायत पर कलेक्टर की कार्रवाई, पंचायत से हुआ तबादला
Kumbhraj, Guna | Sep 23, 2025 कुंभराज कि ग्राम पंचायत कोलूखेड़ी की सरपंच श्रीमती विष्णु मीना ने 23 सितंबर को जनसुनवाई में कलेक्टर से रोजगार सहायक भारत सिंह राजपूत की शिकायत की। जिसमें दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और विकास कार्यों में अवरोध उत्पन्न की बात कही। कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लिया। जिला पंचायत सीईओ ने वस्तुस्थिति जानने के बाद रोजगार सहायक का पंचायत से तबादला किया गया है।