जमुई: उत्पाद विभाग ने डुमरी चेकपोस्ट पर सफारी से ऑफिसर च्वाइस के 779 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किए, दो तस्कर गिरफ्तार
Jamui, Jamui | Sep 16, 2025 उत्पाद विभाग की टीम ने सोनो प्रखंड के डुमरी चेकपोस्ट से सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि 1:00 बजे टाटा सफारी वाहन में तहखाना बनाकर की जा रही अंग्रेजी शराब की तस्करी का पर्दाफाश किया है। तहखाना से आफिसर च्वाइस का कुल 779 टेट्रा पैक यानि 140.220 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। साथ ही दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।